Expensive jewellery missing from bank locker in Bhilai: भिलाई: चोरी, लूटपाट या फिर किसी भी तरह की अनहोनी से बचने लोग महंगे जेवरात और आभूषण घरों पर नहीं रखते। ऐसे लोगों के लिए अलग-अलग बैंक अपनी शाखाओं में लॉकर सुविधा उपलब्ध कराते है। ग्राहक लॉकर सुविधा चार्ज का भुगतान कर अपने कीमते जेवरात यहां रखकर निश्चिंत हो जाते है। हालांकि अब सामने आये एक नए मामले ने बैंक लॉकर्स की सुरक्षा पर हे सवाल खड़े कर दिए है।
Expensive jewellery missing from bank locker in Bhilai: जानकारी के मुताबिक़ भिलाई में एक ग्राहक को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा हैं कि उसके सोने बैंक लॉकर से गायब हो गए है। इन आभूषणों की कुल कीमत करीब 8 लाख रुपये है। ग्राहक ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन के साथ ही भिलाई नगर पुलिस से भी की है। ग्राहक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। लॉकर में पिछले दिनों हुई गतिविधि को जानने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही बैंक प्रबंधक और दूसरे कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।