Reported By: Akash Rao
,Alka Baghmar Durg Mayor Oath Ceremony || Image- IBC24 News File
Alka Baghmar Durg Mayor Oath Ceremony: दुर्ग: नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अल्का बाघमार,ने आज शपथ ग्रहण कर नगर निगम की बागडोर संभाली। महापौर कक्ष में अपनी कुर्सी पर बैठकर उन्होंने कुछ क्षणों के लिए आंखें बंद कर प्रार्थना की इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दीं, जबकि महापौर के सरकारी आवास पर सुबह से ही उनकी स्कूली सहेलियों का आना-जाना लगा रहा, स्कूल के सहपाठियों ने भी पुरानी यादों को ताजा करते हुए अल्का बाघमार को बधाई दी।
घर से निकलने के दौरान अल्का बाघमार ने रायपुर से आई अपनी मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात, उन्होंने क्षेत्र के पशुपतिनाथ मंदिर में जल अर्पित कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह वही मंदिर है जहां वे प्रतिदिन जल चढ़ाने जाती थीं, इसलिए अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण क्षण से पहले भी उन्होंने भगवान की आराधना की।
Alka Baghmar Durg Mayor Oath Ceremony: महापौर के सरकारी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नवनिर्वाचित पार्षदों ने अल्का बाघमार को नींबू-मिर्च की माला पहनाकर सम्मानित किया, ताकि उन्हें किसी की नजर न लगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा, वरिष्ठ महिला नेत्री सरोज पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता और दुर्ग के नागरिक उपस्थित रहे।