Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Durg-Bhilai News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी-खुंदिनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला गणेश पंडाल में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है।
Durg-Bhilai News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदनी खुंदनी गांव की है। 6 सितंबर की रात करीब 8 बजे पुराना शीतला गणेश उत्सव समिति की तरफ से गणेश स्थापना उत्सव मनाया जा रहा था। लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। यादव मोहल्ले के धन्नू, करण, वासु और राजेश अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचकर डांस करने लगे। इस पर समिति के लोगों और उनके बीच विवाद हो गया। फिर आपस में बात कर सुलह करवा दिया। इसके बाद 7 सिंतबर की रात 8 बजे वासु यादव ने आकाश पटेल को फोन कर शीतला मंदिर के पास बुलाया। जैसे ही आकाश वहां पहुंचा, तो धन्नु यादव उससे मारपीट करने लगा।
इसी बीच आकाश पटेल के 8-10 साथी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से धन्नु यादव, करण यादव और वासु यादव की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों गुट में चाकूबाजी भी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बवाल को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला को खुद घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है।