कोरबा : Korba School Van Accident News : कोरबा जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 7 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Korba School Van Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन का चालक नाबालिग है और छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान नाबालिग चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करते हुए अचानक वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकरा गई। इस हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, अब सवाल यह उठ रहा है कि, चालक नाबालिग था तो उसे वैन चलाने की अनुमति स्कूल प्रबंधन ने क्यों दी? और अब स्कूल प्रबंधन क्या करवाई करेगा।