This is a modal window.
केशकाल: Due to rain in Keshkal, the river drains are in spate लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश के बीच कोंडागांव जिला के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाला उफान पर है। वहीं केशकाल विधानसभा क्षेत्र अन्दर फरसगांव ब्लॉक के बोकराबेड़ा और धनोरा ब्लॉक के भाटगांव नाला उफान पर होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर बच्चे नदी नाला पार करते नजर आए।
बता दें कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत बोकराबेड़ा नाला में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी भर गया था गुरुवार को जब स्कूल की छुट्टी हुई तो घर जाने के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच स्थानी ग्रामीण बांस का रास्ता बना कर छोटे-छोटे बच्चे उस बांस के सहारे नाला को पार करते नजर आ रहे हैं इस तरह पार करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है फिर भी बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। इन बच्चों को कुछ स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।
Due to rain in Keshkal, the river drains are in spate वहीं दूसरी ओर धनोरा क्षेत्र अंतर्गत भाटगांव और देवगाँव नाला में भी पानी भर जाने के बाद भी स्कूली बच्चे उस नाला को पार करते नजर आ रहे हैं। इन दो जगहों पर अभी तक किसी भी प्रकार का सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाया गया है ना ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा रोकथाम किया जा रहा है यदि समय रहते इस पर एक्शन नहीं लिया जाता है तो कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है।