शराबी ड्राइवर ने मचाया हड़कंप, तीन को कुचला, आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर

शराबी ड्राइवर ने मचाया हड़कंप, तीन को कुचला, आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, ट्रक बना तूफान मेल

Drunken driver created a ruckus: शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने एक-एक कर आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को चपेट में लेते हुए एक दुकान में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जहां मौके पर मौत हो गई,

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2023 / 11:33 PM IST
,
Published Date: April 23, 2023 11:32 pm IST

Drunken driver created a ruckus: तिल्दा। तिल्दा शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के सबसे व्यस्त मार्ग पर शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने एक-एक कर आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को चपेट में लेते हुए एक दुकान में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल गए। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

read more:  Watch: दो सगी बहनों ने प्यार का हवाला देकर पार्क में बुलाया, फिर चप्पलों से कर दी पिटाई, वीडियो वायरल 

ट्रक सेठिया ट्रांसपोर्ट रायपुर की बताई जा रही है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 8 बजे की है। खाली ट्रक तेज रफ्तार से लहराते हुए आ रही थी, इसी बीच टॉकीज के पास उन्होंने एक कार को चपेट में लेते हुए एक सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.. इस हादसे के बाद शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी और एक-एक कर आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को टक्कर मारते हुए 2 और लोगों को कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

read more: Datia Road Accident : कार सवार ने बाइक को मारी थी टक्कर। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घायल को पहुंचाया अस्पताल। हादसे में घायल हुआ था युवक

चालक के मौत का तांडव को देखते हुए आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक अफरा तफरी मची रही। आखरी में ट्रक एक टीवी फर्नीचर दुकान में घुस गई। जहां चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.. घटना रात की होने की वजह से सड़क पर भीड़ कमती वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी पुलिस ने चालक के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 
Flowers