Drunk friend murdered with an ax

दोस्त ही बना ‘जानी दुश्मन’, देर रात शराब के नशे में कर दिया ऐसा कांड, जानकर कांप उठेगी रूह…

Drunk friend murdered with an ax शराब के नशे में धुत एक युवक में अपने ही एक दोस्त को कुल्हाड़ी के बेत से पीट पीटकर मार डाला।

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2023 / 11:23 AM IST
,
Published Date: March 10, 2023 10:13 am IST

Drunk friend murdered with an ax: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जिले जशपुर में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। शराब के नशे में धुत एक युवक में अपने ही एक दोस्त को कुल्हाड़ी के बेत से पीट पीटकर मार डाला। घटना देर रात की बताई जा रही है। वहीं दोस्त की हत्या करने वाले युवक का नाम मार्टिन कुजूर बताया जा रहा है जबकि जिसकी हत्या हुई उसका नाम एलिस मिंज बताया गया।

Read more: BSF Recruitment Reservation: BSF की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को मिला 10% का आरक्षण, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान 

जानकारी के मुताबिक पूरी वारदात लोदाम थाना चौकी के जामतोली बस्ती का है। आरोपी अपनी पत्नी से बच्चे के लिए दूध खरीदने के नाम पर पैसे लिए और उन पैसों का दूध नहीं खरीद कर शराब पी लिया। दूध नहीं मिलने के कारण आरोपी का बच्चा काफी रो रहा था, तभी मृतक एलिस और सुनील ने आरोपी के पत्नी को दूध के लिए ₹100 दिए तभी आरोपी नशे में धुत होकर घर आया और मृतक से झगड़ा करने लगा। झगड़ा थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गया मृतक का दोस्त सुनील लकडा बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने सुनील कुमार को भगा दिया और मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से वार करने लगा।

Read more: थाने के बैरक में मिली ASI की लाश, शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान, जांच में जुटी पुलिस 

Drunk friend murdered with an ax: उसके बाद मृतक बेहोश हो गया था उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर आया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पूरी घटनाक्रम की लोदाम पुलिस को जानकारी दी गई। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मार्टिन को गिरफ्तार किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers