Dr S Bharathidasan became President of Chhattisgarh Fencing Association

डॉ एस भारतीदासन बने छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, बशीर अहमद खान चुने गए महासचिव

डॉ एस भारतीदासन बने छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष! Dr S Bharathidasan became President of Chhattisgarh Fencing Association

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: December 13, 2021 9:09 pm IST

रायपुर: President of Chhattisgarh Fencing Association छत्तीसगढ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन की कार्यकारणी एवं सामान्य सभा की बैठक 12 दिसंबर 2021 को होटल सेट्रल पार्क में आयोजित की गई। यह बैठक ऑफलाईन तथा ऑनलाईन दोनो स्तरों पर की गई। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग से हर गुलशन सिंह एवं छत्तीसगढ प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से डॉ. अतुल शुक्ला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें साथ ही भारतीय फैसिंग एसोसिएशन से पर्यवेक्षक के रूप में देबेन्द्र कुमार साहू, सह सचिव भारतीय फैसिंग एसोसिएशन ऑनलाईन मीटिंग में उपस्थित रहें।

Read More: छत्तीसगढ़ के लोगों को भी लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा लिखा पत्र

President of Chhattisgarh Fencing Association छत्तीसगढ प्रदेश फैसिंग एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी के चुनाव कराने हेतु चुनाव अधिकारी के रूप में सहिराम जाखड, पूर्व अंतराष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाडी, कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ ओलंपिक एसोसिएशन के उपस्थिति में संपन्न की गई। सभा की अध्यक्षता अजीत सिंह पटेल ने की सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर आई.ए.एस. डॉ. एस. भारतीदासन को अध्यक्ष चुना गया वहीं बशीर अहमद खान को महासचिव एवं रामप्रताप गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया अन्य पदाधिकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदस अग्रवाल रायपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल रायपुर, उपाध्यक्ष प्रिंस भाठिया बिलासपुर, डी. कौन्डईय्या राजनांदगांव, कमल चौहान भिलाई, संतोष देवांगन दुर्ग, सह-सचिव निखिल जांभुलकर दुर्ग, अखिलेश दुबे रायपुर, वरूण पाण्डेय जांजगीर-चांपा, संतोष साहू बिलासपुर, संतोष कुमार जंघेल बालोद के अलावा कार्यकारणीय सदस्यों में जुबरे मेहमूद खान रायपुर, रमन कुमार साहनी भिलाई, समीर खान भिलाई, उमेश सिंह भिलाई एवं रूखमणी बालोद को शामिल किया गया है।

Read More: Maruti Suzuki जल्द लॉन्च कर सकती है ये दमदार SUV, जानिए क्या होगी इसकी खासियत?

इसके पूर्व बैठक में विगत वर्ष की 14व्हीं वार्षिक आमसभा की बैठक प्रतिवेदन का अनुमोदन वर्ष 2020-21 के सचिव रिर्पोट के प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2020-21 की ऑडिट रिर्पोट प्रतिवेदन का अनुमोदन, वर्ष 2021-22 के लिए अनुमानित बजट के प्रतिवेदन का अनुमोदन,वर्ष 2021-22 के ऑटिड हेतु पीयुष जैन चार्टटेड एकाउंटेंट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा वाषिक खेल गतिविधि में राज्यस्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर प्रतियोगिता का आबंटन रायपुर जिला को तथा सिनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आबंटन जांजगीर-चांपा जिला को किया गया ।

Read More: राज्य में अब तक 19.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अन्नदाताओं को 3328.92 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान

चुनाव अधिकारी ने नवीन कार्यकारणीय 2021-25 के लिए निर्वाचित पदाधिकारीयों की घोषणा की अंत में अन्य कार्यसूची ना होने के कारण सभी की अध्यक्षता कर रहें संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित सिंह पटेल ने सभा की समाप्ती की घोषणा की।

Read More: ‘स्वाभिमान और गर्व’ के लिए दौड़ेगा छत्तीसगढ़, ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ को कल सीएम भूपेश दिखाएंगे हरी झंडी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers