Diwali 2024 holiday in Chhattisgarh

Diwali 2024 holiday in Chhattisgarh: इस बार दिवाली में 8 दिन मौज काटेंगे स्कूल और कॉलेज के छात्र, छत्तीसगढ़ में कब से कब तक है अवकाश..देखें

Diwali 2024 holiday in Chhattisgarh: इस साल दिवाली की 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगी। इसके बाद 3 नवंबर को रविवार है, वहीं इसके पहले 27 अक्टूबर को भी रविवार है। इस प्रकार दिवाली में कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

Edited By :  
Modified Date: September 20, 2024 / 07:36 PM IST
,
Published Date: September 20, 2024 7:35 pm IST

रायपुर : diwali 2024 holiday in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में दीपावली की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया गया है। इस साल दिवाली की 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगी। इसके बाद 3 नवंबर को रविवार है, वहीं इसके पहले 27 अक्टूबर को भी रविवार है। इस प्रकार दिवाली में कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग ने भी अवकाश की घोषणा कर दी है।

Diwali 2024 holiday in Chhattisgarh वहीं अक्टूबर के शुरूआत में दशहरा की भी लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होगी। इस समय भी अवकाश समय के आगे और पीछे रविवार पड़ रहे हैं, इस बार भी कुल मिलाकर 8 दिन की छुट्टी होगी।

read more: School Holiday in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बीएड-डीएड कॉलेज, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश भी घोषित

इसके साथ ही आदेश में विंटर और समर सीजन की छुट्टियां भी घोषित की गई है। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होंगी। इस समय भी 22 दिसंबर को रविवार है और 29 दिसंबर को भी रविवार है जाहिर है कि फिर से पूरे 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगा। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जा सकते हैं।

read more: Dussehra holiday in Chhattisgarh : दशहरा में 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल और ये कॉलेज, छत्तीसगढ़ में कब से कब तक रहेगी छुट्टी जानें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers