बलौदाबाजार। जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। पुलिस ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे चुनाव जीतने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राजू बंजारे है। जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे चुनाव लड़कर साराडीह का जनपद सदस्य बन गया। सुहेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाला पटवारी भुनेश्वर वर्मा फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा अपडेट, आखिरकार सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे गवर्नमेंट एम्पलाई
जानकारी के मुताबिक, हेमलाल ध्रुव एवं ग्रामवासी ग्राम साराडीह के द्वार शिकायत की गई थी कि ग्राम साराडीह निवासी राजू बंजारे पिता शंभू बंजारे द्वारा फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सन 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत साराडीह सरपंच एवं जनपद सदस्य के रूप में सन 2015 से 2020 तक निर्वाचित होकर कार्य किया है एवं शासन के साथ धोखाधड़ी की है।
यह भी पढ़े : छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ये सरकारी कार्यालय, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला…
शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन प्रमाणीकरण समिति अटल नगर नया रायपुर द्वारा की गई। जिसमें आरोपी राजू बंजारे का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया जिसे निरस्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कलेक्टर बलौदाबाजार को सौंपी गई।
यह भी पढ़े : Archana Gautam Hot Photo : बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने वाइट बिकनी में दिए किलर पोज, तस्वीरें देख मचल उठेगा आपका भी दिल