भिलाई: Dr. Teejan Bai health update, IBC24 की खबर का असर एक बार फिर से देखा गया है। IBC24 में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी डॉ तीजन बाई के घर पहुंचा है। कलेक्टर, CEO सहित चिकित्सकों की टीम पहुंची है। जिला प्रशासन की ओर से 50 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद दी गई। डॉ तीजन बाई का आय और निवास प्रमाण पत्र भी बनाया गया है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी पद्मश्री,पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत खराब है। अब ये बात भी सामने आ रही है कि तीजन बाई की स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। जिसे लेकर परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। खुद तीजन बाई का कहना है कि उनके पास अब इतने पैसे नहीं है कि अपना इलाज करा सकें।
Dr. Teejan Bai health updat, तीजन बाई के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ साल से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है। पिछले दो दिनों से उनका बीपी बढ़ा हुआ है। उनका स्वास्थ्य खराब है, पद्मश्री को जो पेंशन में पांच हजार रुपए मिलते हैं,वो भी पिछले 9 महीनों से नहीं मिल रहा। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। यही वजह है कि तीजन बाई का ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है।
डॉ. तीजन बाई छत्तीसगढ़ की प्रख्यात पंडवानी गायिका हैं। वे महाभारत के कथाओं को अपने अनोखे गायन शैली में प्रस्तुत करती हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्मविभूषण जैसे उच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं।
डॉ. तीजन बाई की पेंशन पिछले 9 महीनों से नहीं मिल रही है, और उनकी आय का कोई अन्य नियमित स्रोत नहीं है। इसके साथ ही, उनकी चिकित्सा पर भारी खर्च हो रहा है।
हाँ, जिला प्रशासन ने उनकी मदद के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है और उनके दस्तावेज भी बनाए हैं।
उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है। उनका बीपी बढ़ा हुआ है, और वे लंबे समय से बीमार चल रही हैं।
डॉ. तीजन बाई को मिलने वाली 5000 रुपए मासिक पेंशन पिछले 9 महीनों से रुकी हुई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक खराब हो गई है।
Follow us on your favorite platform:
9% DA hike for pensioners : इन पेंशनर्स के DA…
2 hours ago