This is a modal window.
सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी, कवर्धा:
Dispute between over land कवर्धा जिले लोहारी डीह गांव में जमीन को लेकर गांव के ही चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एक किसान के घर को आग लगाने एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है और खेत में फसल को मवेशियों से चरवाने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस नेता ने आग लगाने से इंकार करते हुए किसान परिवार पर जमीन कब्जा का आरोप लगाया है। फिलहाल रेंगाखार पुलिस, एसडीएम एवं तहसीलदार की टीम गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और पुलिस की टीम ने मकान में लगे आग पर काबू पा लिया है।
पीड़ित परिवार पहुंचे एसपी ऑफिस
Dispute between over land दरअसल पीड़ित किसान सनुक साहू ने बताया कि उनके ही गांव के कांग्रेस नेता घनश्याम साहू, शिवप्रसाद साहू, विजय साहू और नरेश साहू अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करने का आरोप लगाते हुए घर को खाली कराने पहुंचे थे, खाली नहीं करने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर घर को आग के हवाले कर दिया। मामले में कांग्रेस नेता घनश्याम साहू ने बताया कि किसान के घर पर आग उन्होंने नहीं बल्कि सनुक साहू के रिश्तेदार ने लगाया है। इधर डर के चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़कर एसपी ऑफिस पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी एएसपी को दी जिसके बाद मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।