14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, लोक शिक्षण संचालनालय ने नियुक्ति आदेश को लेकर सभी जिले के DEO को जारी किया ये निर्देश |Directorate of Public Instruction Issued Instruction to All DEO for Appointment of 14580 Teachers

14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, लोक शिक्षण संचालनालय ने नियुक्ति आदेश को लेकर सभी जिले के DEO को जारी किया ये निर्देश

14580 चयनीत शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर! Directorate of Public Instruction Issued Instruction to All DEO for Appointment of 14580 Teachers

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: August 5, 2021 7:43 pm IST

रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक संवर्ग के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में सभी स्कूल शिक्षा विभाग के सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पदस्थापना संबंधी समस्त आवश्यक कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण कर आयुक्त कार्यालय से अनुमोदन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ को मिले 10 राष्ट्रीय पुरस्कार, CM भूपेश बघेल ने बड़ी उपलब्धि के लिए वन विभाग को दी बधाई

संबंधित अधिकारियों से नियुक्ति आदेश जारी करते समय यह पालन सुनिश्चित करने कहा गया है कि सर्वप्रथम शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय स्कूलों में उम्मीदवारों की पदस्थापना करने कहा गया है। निर्देशित किया गया है कि दिव्यांग और महिलाओं को पदरिक्तता के आधार पर यथासंभव सुविधाजनक स्थान के स्कूल में पदस्थ करें। नियुक्ति आदेश व्यक्तिवार जारी किए जाए। नियुक्ति आदेश में राज्य शासन द्वारा परिवीक्षा अवधि के दौरान देय वेतन एवं परिवीक्षा अवधि का वित्त विभाग का निर्देश का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। पदस्थापना में ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं को प्राथमिकता दी जाए। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जिन न्यायलयीन प्रकरणों में पद रोकने के लिए अथवा प्रक्रिया में स्थगन के निर्देश दिए गए हैं, उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

Read More: रवि दहिया को सिल्वर, विनेश को मिली करारी हार, दीपक ने भी किया निराश, देखें पूरी डिटेल

स्कूल शिक्षा विभाग के जारी निर्देश में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों ने व्यापम द्वारा जारी की गई प्रावीण्य सूची के आधार पर आरक्षण नियमों के अनुसार उम्मीदवारों के अभिलेखों का ऑनलाईन सत्यापन कर पात्र और अपात्र पाए गए उम्मीदवारों को पृथक-पृथक लिखित सूचना भी प्रदान की थी। स्कूल बंद होने के कारण नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए थे। वर्तमान में शासन द्वारा आदेश जारी करने की सहमति प्रदान की है।

CG 14580 Teacher by ishare digital on Scribd