Villagers came on the road demanding the construction of a road: धमतरी। बीती रात धमतरी जिले के ग्राम गुजरा में एक बाइक में सवार हो कर जा रहे 4 लोग गढ्डे में गिर गए, जिसे ग्रामीणों ने गुजरा स्वास्थ्य के केंद्र में भर्ती कराया। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे को लेकर धमतरी-भखारा मार्ग में उतर कर प्रदर्शन करने लगे।
रोड जाम होने की सुचना पर भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर सड़क से हटाया। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक में चार लोग सवार होकर धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गढ्डे में अनियंत्रित होकर गिर है। हादसे में चारो लोग घायल हो गए।
Villagers came on the road demanding the construction of a road: ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण की धीमी गति के कारण से इस मार्ग में आए दिन हादसे होते रहता है, जिसके चलते ग्रामीण सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर सड़क में उतर कर प्रदर्शन करने लगे। भखारा पुलिस ने सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा होने का भरोसा दिलाया जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
2 hours ago