Unidentified thieves in Dhamtari steal BJP councilor's house

Dhamtari news: शहर में सुरक्षित नहीं जनप्रतिनिधियों के घर, दिनदहाड़े हो रही ऐसी वारदातें

Unidentified thieves in Dhamtari steal BJP councilor's house शहर में सुरक्षित नहीं जनप्रतिनिधियों के घर, दिनदहाड़े हो रही ऐसी वारदातें

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 05:31 PM IST
,
Published Date: July 26, 2023 5:30 pm IST

धमतरी। जिले में अब जनप्रतिनिधियों का घर भी सुराक्षित नही है। अज्ञात चोरों ने भाजपा पार्षद के घर में घुस कर नगदी रकम और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और  मुआयना किया।

READ MORE: मंदिरों के सामने लहराई तलवार और धर्म विशेष के झंडे, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल  

बताया जा रहा है कि रामसागर पारा वार्ड की पार्षद श्यामा साहू रूद्री रोड में कैंटीन का संचालन करती है, जो अलसुबह उठ कर अपने पति के साथ कैंटीन चली गई। वहीं, घर पर उसके बेटा-बहू सोए हुए थे। जब दोनों उठे तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद इसकी सुचना कोतवाली पुलिस को दी गई। बता दें कि पार्षद के घर से 25 हजार रूपये नगद और करीब 80 हजार रूपये कीमत के गहने साथ ही एक मोबाइल की चोरी हुई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस चोरी का मामला दर्जकर जांच में जुट गई है। IBC24 से देवेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers