PUBG Death Case In Dhamtari: धमतरी। पबजी गेम की लत छुटने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है। कुछ मामले तो ऐसे भी रहे हैं जिसमें गेम के लिए किसी ने खुद की तो किसी ने गेम खेलने से रोकने वालों की जान ले ली है। ताजा मामला धमतरी जिले से सामने आया है, जहां पिता द्वारा गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने जहर खा लिया।
बता दें कि ये घटना दुगली गुहाननाला गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मोबाइल पर पब्जी खेलने का आदि था। पिता के गेम खेलने से जब उसे मना किया तो उसने जहर खा लिया। इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कुछ पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में भी PUBG के कारण एक 20 साल के छात्र द्वारा अपनी जान लेने का मामला सामने आया था। छात्र पूरा दिन मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और इसका आदी हो गया था। गेम की लत को छुड़ाने के लिए परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस बात से नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंद बाग का है।
डिजिटल गेमिंग की लत लगातार एक चुनौती बनती जा रही है। इससे बचने के लिए माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें गेमिंग की लत से बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए। गेम के चलते लगातार सामने आ रहे मौत के मामलों को रोकने के लिए डिजिटल गेमिंग की लत के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरीरत है। साथ ही
Follow us on your favorite platform: