Lack of subject wise teachers in many schools of Dhamtari district

CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सालों से विषयवार शिक्षकों की कमी, बात सामने आने पर ऐसी दलील दे रहा शिक्षा विभाग

Lack of subject wise teachers in many schools of Dhamtari district छत्तीसगढ़ के इस जिले में सालों से विषयवार शिक्षकों की कमी

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2023 / 02:49 PM IST
,
Published Date: July 10, 2023 2:47 pm IST

Lack of subject wise teachers in many schools of Dhamtari district धमतरी। शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई है इसके बाद भी धमतरी जिले के कई स्कूलों में सालों से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। कुछ ऐसा ही हाल ग्राम बारना के प्राथमिक शाला, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां 5 सालों से विषयवार शिक्षक नहीं होने से पालकों में काफी आक्रोश है। ऐसे में शिक्षक की कमी दूर नहीं होने पर ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी की बात कह रहे हैं।

Read more: मासूम बच्चों को अपनी ओर खींच रहा ‘खूनी कुआं’, एक ही दिन में ली इतने मासूमों की जान

ग्रामीणो ने बताया कि गांव में हायर से सेकेंडरी स्कूल बने 7 साल हो गए हैं और यहां पांच सालों से शिक्षक की कमी बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में विज्ञान, गणित, हिन्दी सहित 6 शिक्षको की कमी बनी हुई है। ऐसे में शिक्षक नही होने से स्कूल में पढाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से शिक्षक की मांग कर रहे हैं इसके बाद भी शिक्षक की कमी को दूर करने शिक्षा विभाग कोई पहल नहीं किया जा रहा है। बहरहाल शिक्षा विभाग शिक्षक की कमी को दूर करने की बात कह रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें