School Girls Molestation Dhamtari: आत्मानंद स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर हिरासत में.. आया था हेल्थ चेकअप करने लेकिन करने लगा घिनौनी हरकत..

School Girls Molestation Dhamtari: आत्मानंद स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर हिरासत में.. आया था हेल्थ चेकअप करने लेकिन करने लगा ये हरकत..

This browser does not support the video element.

 

School Girls Molestation Dhamtari Atmanand School: धमतरी। हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचे डॉक्टर की नियत स्कूली लड़कियों को देखकर बिगड़ गई और जांच के नाम पर वह उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इसकी शिकायत जैसी ही बच्चियों ने शिक्षकों से की स्कूल में हड़कंप मच गया। फ़ौरन जांच शिविर बंद कराते हुए आरोपी डॉक्टर की शिकायत सीएमएचओ और डीईओ से की गई। इस पूरे खबर को प्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया था। वही आज दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। धमतरी जिले के एसपी आञ्जनेय वार्ष्णेय ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया हैं कि डॉक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि होते ही मामला उसके खिलाफ थाने में भादवि की धारा 75- 1,25 ,8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।

Read More: Contract Employees Regularization: सभी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर सरकार ने लगाई मुहर, खुद यहां के सीएम ने मीडिया के सामने दी रक्षाबंधन की सौगात

Doctor Kuldeep Anand, accused of molestation, arrested

क्या था मामला?

दरअसल धमतरी जिले के हटकेश्वर इलाके में स्थित आत्मानंद स्कूल में पिछले दिनों चिरायु स्वास्थ्य टीम के द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था। डॉक्टर्स की टीम को कुलदीप आनंद नाम का डॉक्टर लीड कर रहा था। वह सभी बच्चों की जांच कर रहा था इसी बीच कक्षा 12वीं की कुछ छात्राओं ने शिकायत किया कि डॉ कुलदीप जांच के नाम पर उन्हें गलत तरीके से छू रहा है। मामले के संज्ञान में आते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फ़ौरन जांच शिविर को बंद कराया गया और आरोपी डॉक्टर की शिकायत उच्चस्तरीय अफसरों से की गई।

Read Also: पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे श्रीजेश

School Girls Molestation Dhamtari Atmanand School: वही आज पीड़ित छात्राओं के पालकों ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस से उसकी गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला एसपी ने फौरन थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। आला अफसरों के निर्देश के बाद क्षेत्र की पुलिस एक्टिव हुई और छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया। पुलिस इस संबंध में अन्य लोगों से भी पूछतछ कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp