Publish Date - December 17, 2024 / 08:53 AM IST,
Updated On - December 17, 2024 / 08:53 AM IST
धमतरी: Ration Card Navinikaran Last Date Chhattisgarh जिले में अब तक कुल दो लाख 37 हजार 371 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.77 है तथा दो हजार 916 राशनकार्डों का नवीनीकरण शेष है। इसके मद्देनजर जिला खाद्य अधिकारी ने शेष बचे सभी राशनकार्डधारी परिवारों से आगामी 28 फरवरी 2025 तक अपने परिवार के सभी सदस्यों का नवीनीकरण कराने की अपील की है।
Ration Card Navinikaran Last Date Chhattisgarh राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आधार नंबर एवं राशनकार्ड लेकर ई-केवायसी कराकर राशनकार्ड का नवीनीकरण हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है, जिसका लिंक https://fcs.cg.gov.in/ है।
राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है।
राशन कार्ड का KYC कैसे कराएं?
राशन कार्ड का KYC करने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा और वहां से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फिर अपने सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म में अटैच करके राशन दुकान में जमा करें।
क्या मैं राशन कार्ड का नवीनीकरण ऑनलाइन कर सकता हूँ?
हां, आप राशन कार्ड का नवीनीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ई-केवायसी एप्लीकेशन के माध्यम से इसे स्वयं अपने मोबाइल से या राशन दुकान के विक्रेता के मोबाइल से करना होगा।
क्या मुझे राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?