Project of Agro Mall in Krishi Upaj Mandi in Dhamtari hangs in coming

Dhamtari News: कृषि उपज मंडी में एग्रोमाॅल का प्रोजेक्ट आधे में लटका, 2019 को सीएम भूपेश बघेल ने की थी इसके बनने की घोषणा

Dhamtari News: कृषि उपज मंडी में एग्रोमाॅल का प्रोजेक्ट आधे में लटका, 2019 को सीएम भूपेश बघेल ने की थी इसके बनने की घोषणाProject of Agro Mall in Krishi Upaj Mandi in Dhamtari hangs in coming

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 02:41 PM IST
,
Published Date: July 20, 2023 2:36 am IST

धमतरी: Project of Agro Mall in Krishi Upaj Mandi in Dhamtari hangs in coming धमतरी की पुरानी कृषि उपज मंडी में एग्रोमाॅल बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2019 में किया था। यहां माॅल बनने से किसानों को एक छत के नीचे कृषि संबंधित सभी समान मिलेंगे। ऐसे में पुरानी मंडी फिर से गुलजार हो जाएगी, लेकिन जिला प्रशासन व मंडी बोर्ड की उदासीनता के चलते एग्रोमाॅल का प्रोजेक्ट आधे में लटक गया है।

Read More: Indore News: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो हुआ अपलोड, सूचना मिलते ही पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार, 5 अलग-अलग थानों में दर्ज किए 8 मामले

दरअसल कृषि उपज मंडी श्यामतराई में शिफ्ट होने के बाद पुरानी मंडी खाली पडी है,जिसका सही उपयोग होने से ना सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि विकास की चकाचौंध नजर आएगी। इस जगह पर एग्रोमाॅल की घोषणा 20 नवंबर 2019 को सीएम भूपेश बघेल ने की थी। यह माॅल बनने से किसानों को एक छत के नीचे कृषि संबंधित सभी सामान मिलेंगे और किसानों से पुरानी मंडी फिर से गुलजार हो जाएगी, साथ ही यहां का सन्नाटा टूटने के साथ ही कई बेरोजगारों को रोजगार मिलने लगेगा।

Read More: Barwani News: खेलते-खेलते कुएं में गिरा मासूम, घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए लगी लोगों की भीड़

Project of Agro Mall in Krishi Upaj Mandi in Dhamtari hangs in coming बता दें कि एग्रोमाॅल के साथ ही किसानों के लिए विश्रामगृह, कृषि संबंधित सलाह देने वाली मिनी थियेटर, खाद्य प्रसंस्करण केंद्र समेत अन्य सुविधा देने का प्रोजेक्ट था, जिसका सिर्फ इंतजार किया जा रहा है। वहीं किसानो का कहना है कि एग्रोमाॅल बन जाने से इसका बहुत से लाभ किसानो को मिलेगा, तो दूसरी ओर भाजपा प्रदेश सरकार पर किसानो के हित पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं। वैसे इस मामले में मंडी अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही एग्रोमाॅल के लिए टेंडर जारी किया जायेगा, जिसके बाद एग्रोमाॅल बनने का काम शुरू होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 

 
Flowers