Reported By: deebeshwari panik
,धमतरी: Gangrel dam me jalbharav ki sthiti kya hai, धमतरी जिले में पांच दिनों तक हुई झमाझम बारिश से जिले के बांधों की स्थिति में काफी सुधार आया है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 45 प्रतिशत यानि करीब 16 टीएमसी जल भराव हो गया है। जबकि वर्तमान में 9 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
बता दें कि गंगरेल बांध से भिलाई स्टील प्लांट पानी की आपूर्ति होती है। साथ ही रायपुर, दुर्ग सहित आधा दर्जन जिलों को पेयजल और निस्तारी के लिए इसी बांध से जाता है। ऐसे में गंगरेल बांध का लबालब होना बेहद अहम माना जाता है।
read more: अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस को पहली तिमाही में 1,190 करोड़ रुपये का घाटा
read more: इस महिला संसद ने शायराना अंदाज़ में सत्ता पक्ष को रेल दिया,कहा-हम झोला उठा के… #sansad #pranitishinde
वहीं अगर बात करें जिले के अन्य बांधों की तो माडमसिल्ली बांध में 53 प्रतिशत, सोंढूर बांध में 43 और दुधावा बांध में 47 प्रतिशत जल भराव हो गया है। जिससे जिले के किसानों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर इसी तरह से और अच्छी बारिश हुई तो सभी बांध जल्द भर जायेंगे।
Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा…
10 hours ago