Police raided the forest and arrested 8 gamblers gambling

Dhamtari news: जंगल में ऐसा काम करते पकड़े गए आठ आरोपी, अब खाएंगे जेल की हवा

जंगल में ऐसा काम करते पकड़े गए आठ आरोपी, अब खाएंगे जेल की हवा Eight accused caught doing such work in the forest

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 07:05 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 7:04 pm IST

धमतरी। सायबर सेल और केरेगांव पुलिस ने जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 17 बाइक, 8 मोबाइल और 91 हजार रूपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुन: खोले गए बंद हुए 200 स्कूल, पंद्रह वर्षों बाद संवरेगा बच्चों का भविष्य 

बताया जा रहा है कि केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सियादेही के जंगल में जुआ फड़ संचालित होने की सुचना सायबर सेल और केरेगांव पुलिस को मिली थी। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआरियों को पकडा, वहीं पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भागने में कामयाब रहे। पुलिस की माने तो पकडे गए जुआरी धमतरी जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers