धमतरी जिले में इन दिनों वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। IBC24 की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया। बताया जा रहा है कि वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपये तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है।
कैसे हो रही वसूली?
धमतरी जिले के सीतानदी उदंती बोराई चेकपोस्ट पर यह अवैध वसूली खुलेआम हो रही है। इस मार्ग से हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ड्राइवरों को जल्दी में होने के कारण न तो रकम की मांग का कारण पूछने का समय मिलता है और न ही वे रसीद की मांग करते हैं। इस स्थिति का फायदा उठाकर चेकपोस्ट पर मौजूद लोग वसूली करने में लगे हुए हैं।
स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
IBC24 ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। यह गोरखधंधा केवल पैसे वसूलने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।
प्रशासन और कानून पर सवाल
इस घटना ने प्रशासन और कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहरी इलाकों में कानून का पालन कराने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन ग्रामीण और जंगल क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियां वन विभाग की साख पर बट्टा लगा रही हैं।
Read More: Five IAS officers transferred: केंद्र में 5 IAS की नई पोस्टिंग.. MP कैडर के फैज अहमद किदवई सिविल एविएशन के DG नियुक्त, देखें अफसरों की नई तैनाती
यह मामला दर्शाता है कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। देखें Video..