Dhamtari made the first place in solving the problem of malnutrition

Dhamtari news: राज्य सरकार की मेहनत रंग लाई, इस जिले ने कुपोषण की समस्या दूर करने में बनाया पहला स्थान

इस जिले ने कुपोषण की समस्या दूर करने में बनाया पहला स्थान This district made the first place in solving the problem of malnutrition

Edited By :   Modified Date:  April 22, 2023 / 04:31 PM IST, Published Date : April 22, 2023/4:30 pm IST

Dhamtari made the first place in solving the problem of malnutrition: धमतरी। छत्तीसगढ सहित धमतरी में कुपोषण को मिटाने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन योजनाओं की 48 सूचकांकों में 75 प्रतिशत सूचकांकों में धमतरी जिला पहले स्थान पर है। इसके साथ ही अब बच्चों में कुपोषण मिटाने जिला अस्पताल-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खाली बिस्तरों का भी उपयोग पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए किया जा रहा है।

READ MORE:  कंधे पर AK- 47 और होठों पर बांसुरी की धुन.. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिसकर्मी का वीडियो 

दरअसल जिले में 1102 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, जो 41 सेक्टर में विभाजित हैं। साल 2022-23 में 469 कुपोषित बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं और पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत कुल 63 हजार 233 बच्चे, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को लाभ मिल चुका है। इसके अलावा जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कौशल्या मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना के जरिये कुपोषण को जड़ से समाप्त करने काम किया जा रहा है।

READ MORE: दो जिगरी दोस्तों ने एक साथ मौत को लगाया गले, वजह जाकर दंग रह जाएंगे आप 

महिला बाल विकास मंत्री का कहना है राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कुपोषण को मिटाने के लिए भूपेश सरकार द्वारा युद्ध स्तर का काम किया जा रहा है, ताकि देश के भावी पीढ़ी तंदुरूस्त और स्वस्थ्य रहे। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें