Reported By: Devendra Mishra
, Modified Date: October 7, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : October 7, 2024/4:56 pm ISTधमतरी। Dhamtari Durga Pandal: दण्डकारण्य का प्रवेशद्धार कहे जाने वाले धर्म की धरा धमतरी में शक्ति ओर भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। मां विंध्यवासिनी,अंगार मोती साक्षात विराजमान है। इस नवरात्रि में जो भक्त 300 किलो मीटर दूर दंतेवाड़ा मां के दर्शन करने नहीं जा सकते ऐसे भक्तों के लिए धमतरी के टिकरापारा में आदर्श दुर्गा उत्सव समिति ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की हूबहू मंदिर ओर मूर्ति विराजमान किया है।
इस पंडाल में दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त पहुंच रहे हैं और मां का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। दुर्गा पंडाल में भक्त पहुंचते है तो उन्हें बस्तर की आराध्य दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचने का एहसास होता है अपने अनोखे अंदाज में दुर्गा पंडाल सजाने के नाम पर मशहूर आदर्श दुर्गा उत्सव समिति तीन साल से धमतरी शहरवासियों के लिए विराजमान कर दर्शन करा रहे हैं।
Dhamtari Durga Pandal: प्रथम वर्ष धमतरी सहित प्रदेश की आराध्य विंध्यवासिनी बिलाई माता, दूसरे में मां अंगार मोती और अब दंतेश्वरी माता के हुबहु प्रतिमा विराजमान कर सबको चौका दिया है जिसे देख लोग समिति की तारीफ कर रहे हैं। अनोखा पंडाल सजाने बधाई भी दे रहे है।