Jal Jagar Mahotsav 2024

Jal Jagar Mahotsav 2024: जल जगार महोत्सव का शुभारंभ.. महाआरती में शामिल हुए सीएम साय, दी करोड़ों की सौगात

Jal Jagar Mahotsav 2024: जल जगार महोत्सव का शुभारंभ.. महाआरती में शामिल हुए सीएम साय, दी करोड़ों की सौगात Jal Jagar Dhamtari

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 07:27 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 7:27 pm IST

Jal Jagar Mahotsav 2024: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है। महोत्सव का उद्घाटन करने सीएम साय धमतरी पहुंचे। इस दौरान वे रुद्राभिषेक और महाआरती में भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने 87 करोड़ रु के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।

Read More: Know Your Army Festival 2024: जवानों का जाबांज प्रदर्शन देख गदगद हुए सीएम साय, सैन्य प्रदर्शनी को एक दिन और बढ़ाने की कर दी घोषणा 

बता दें कि, गंगरेल बांध में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है। बांध के तट पर स्थित बरदिहा लेक रिजॉर्ट में आज सुबह कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में आजीविका महाविद्यालय धमतरी के टूरिस्ट गार्ड सदस्य माधव सिंह ने वाटर बैलेंसिंग स्पोर्ट्स में भाग लेकर जल ओलंपिक की शुरुआत की। उन्होंने गंगरेल के पानी में बनाए गए बैलेंसिंग स्ट्रक्चर पर लहरों की बीच चलकर दोनों हाथों से समन्वय बनाने का प्रयास किया। इसके बाद थ्रो रो इवेंट में नरहरा जलप्रपात जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्साफेंक प्रतियोगिता में लिया भाग। समिति की 3 सदस्य सजवन, गणेश्वरी एवं टिकेश्वरी ने उत्साह के साथ नई प्रकार की गतिविधि में शामिल हुई।

Read More: Gogo Didi Yojana: खुशखबरी… इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, कल से बीजेपी घर-घर जाकर भराएगी फॉर्म

जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही समिति के सदस्यों ने बताया कि, सरकार द्वारा विशेष प्रयास के तहत लोगों को जल जागरुकता की दिशा में आगे बढ़ाने जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो कि पानी के महत्व को बताने एवं संरक्षण की दिशा में अहम प्रयास है। इस कार्यक्रम में जल से संबंधित कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाईल स्वीमिंग, फ्लैग् रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग जैसी प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे है। जिसका आनंद दर्शकगण पूरे परिवार के साथ उठा रहे है।

Read More: Khallari Mata Mandir Mahasamund: महाभारत काल से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास, महाबली भीम ने हिडिंबा संग रचाई थी शादी 

जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित किए गए है। कार्यक्रम स्थल को जल जागरुकता से युक्त स्लोगन, कविता आदि से युक्त बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन से गंगरेल बांध का तट आकर्षक एवं मनोरम हो गया है। विशाल जलसंग्रह में विभिन्न प्रकार के जेटस्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग नाव आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो