Auto driver stabbed to death due to old enmity
धमतरी। जिले में शुक्रवार की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है जिसकी तलाश कोतवाली पुलिस कर रही है।
बताया जा रहा है मकेश्वर वार्ड निवासी योगेश नेताम का दानिटोला वार्ड शराब दुकान के पास किसी बात को लेकर 10 से 15 युवको के साथ उनका विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने घेर कर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घायल योगेश को गंभीर हालत में इलाज के लिए बठेना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दे कि मृतक युवक ऑटो चलाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें