Fraud of lakhs with self help group: धमतरी। जिले में स्व सहायता समूहो को आजीविका गतिविधि संचालन के नाम पर 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत मगरलोड सीईओ की शिकायत पर मगरलोड पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी भूपेन्द्र सेन संचालक बिहान बाजार कुरूद एवं गणेश यादव के द्वारा स्व सहायता समूहों को आजीविका गतिविधि संचालन के लिए दोना पत्तल, चप्पल, हल्दी मिर्ची पिसाई, गमला बनाने मशीन ई-रिक्सा एवं अन्य मशीन और कच्चा माल देने का झांसा देकर विभिन्न महिला स्व सहायता समूह से करीब 25 लाख 30 हजार रुपये लिया गया।
Fraud of lakhs with self help group: रकम लेने के बाद भी आरोपी द्वारा अभी तक मशीन और कच्चा माल नहीं दिया और ना ही लिए गए रकम को वापस किया गया। जब इसकी शिकायत सीईओ जनपद पंचायत मगरलोड के पास पहुंची तो इसकी शिकायत थाने में की गई। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें