धमतरीः Dhamtari Viral Audio दोनो छोर से नदियों से घिरे धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। इसी बीच अब रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की बात को लेकर कुरूद की नायब तहसीलदार ज्योति सिंह और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के बीच जमकर नोक-झोंक हो गई। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर कुरूद नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है। वहीं कलेक्टर ने इस मामले मे जांच कराने की बात कही है।
Read More : Pooja Thapak Suicide: मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
Dhamtari Viral Audio दरअसल, जिले के सोनेवारा रेत खदान में रेत के अवैध खनन को लेकर कुरूद नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने चैन माउंटेन मशीन और कुछ हाइवा वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की थी। इसी मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने नायब तहसीलदार को फोन कर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया। ऑडियो में जिपं सदस्य खूबलाल ध्रुव नायब तहसीलदार से कह रहे हैं कि आप अवैध रेत खनन करने वालों से वूसली कर रहे हो और आपके संरक्षण में ही अवैध रेत खदानें चल रही है। मुझे पता है कि आपका मेकअप कहां से होता है? ऑडियो में नायाब तहसीलदार को जवाब देते हुए सुना जा सकता है कि बकवास मत करो। दो टके के टकपूंजियां की तरह बात मत करो। नायब तहसीलदार कहा कि ये ऑडियो मैं न्यूज में चलवा दूंगी। बहरहाल इस मामले में जिला कलेक्टर जांच की बात कह रहे है।
खूबलाल ध्रुव : मैडम नमस्कार, मैं थोड़ा शिकायत के लिए फोन लगाया हूं, कब तक पहुंचेंगे, मैं गाड़ियां रुकवा दिया हूं। थोड़ा-सा कार्रवाई करेंगे, तो बहुत अच्छा हो जाता।
ज्योति सिंह: ठीक है।
खूबलाल : मैं कब तक वेट करूं मैडम।
ज्योति सिंह : माइनिंग विभाग को बोल देती हूं।
खूबलाल : माइनिंग विभाग क्यों आएगा, आप आओ न, आप तो बंद खदानों पर भी कार्रवाई करते हो।
ज्योति सिंह : अरे यार, आप मुझे न फोन लगाकर तमाशा करना बंद करो।
खूबलाल : मैं कहां तमाशा कर रहा हूं मैडम।
ज्योति सिंह : अगर आपने फोन लगाकर तमाशा किया तो आपके लिए भी ठीक नहीं होगा और अब आप मुझे मत बताओ, कहां कार्रवाई करनी है और कहां नहीं करनी है।
खूबलाल : मैडम मुझे धमकी दे रहे हो।
ज्योति सिंह : आपको जो करना है न, ओ कर लो, कार्रवाई चालू करूंगी न तो आपको बहुत दुख होगा।
खूबलाल : मुझे कोई दुख नहीं होगा, आप कार्रवाई करो।
ज्योति सिंह : फोन रखो और बकवास करना बंद करो। मैं कार्रवाई करूंगी कि नहीं करूंगी, तुम्हारे बोलने से मेरे साइड से कोई कार्रवाई नहीं होगी। दोबारा मुझे फोन मत करना।
खूबलाल : करूंगा, मैं करूंगा, मैं जनप्रतिनिधि हूं और आप इस टाइप की बात कर रहो।
ज्योति सिंह : किस लेवल के जनप्रतिनिधि हो, मत बताओ।
खूबलाल : अरे हमको मालूम है न, 500 रुपये वसूली करते हो। प्रति गाड़ी से, अवैध चलाते हो, हमें मालूम है। तुम हमको मत सिखाओ।
ज्योति सिंह: दो टके के टुटपुंजिया टाइप हरकत न करो।
खूबलाल: दो टके का काम आप करते हो, आपका मेकअप कहां से होता है, कहां से चलवाते हो, हमको मालूम है और अवैध आप ही चलवाते हो।
नोटः IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।