Dhamtari News: धमतरी। धमतरी शहर में एक बार फिर नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर छोटे-छोटे व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया है। निगम अमला ने जेसीबी चलाकर ठेला गुमटी को तोड़ दिया। जिससे छोटे व्यवसायियों में काफी नाराजगी देखने को मिली। दरअसल यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस शहर में निकली थी। इस दौरान रत्नाबांधा रोड में सड़क किनारे ठेला, गुमटी और पसरा लगाने के व्यवसाय करने वाले लोगांे को हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही निगम अमला ने सड़क किनारे लगे ठेला गुमटी में जेसीबी चलाकर तोड़ दिया।
Dhamtari News: छोटे व्यवसायियों का कहना है कि शहर के सदर मार्ग में बड़े-बड़े दुकानदार सड़क तक सामान फैलाकर व्यवसाय कर रहे हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहंीं होती। वहीं रोज खाने कमाने वाले लोगों पर निगम सख्ती बरतती है। बहरहाल निगम प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई छोटे बड़े सभी लोगो के खिलाफ होती है। कहा कि निगम व्दारा कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है।
Follow us on your favorite platform:
CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे…
52 mins ago