Dhamtari District win First Prize on Nava Chhattisgarh Quiz Contest-2021

नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 में धमतरी जिले ने मारी बाजी, कांकेर दूसरे स्थान पर तो बलौदाबाजार रहा तीसरे स्थान पर

नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 में धमतरी जिले ने मारी बाजी! Dhamtari District win First Prize on Nava Chhattisgarh Quiz Contest-2021

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: December 24, 2021 10:33 pm IST

रायपुर: Nava Chhattisgarh Quiz Contest-2021  IBC24 द्वारा राजधानी रायपुर के एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 के फाइनल राउंड में शामिल हुए। सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया और बधाई दी।

Read More: युवक ने ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी, आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, पत्नी को बताया दोषी

Nava Chhattisgarh Quiz Contest-2021  नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 में धमतरी जिला के छात्रों ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर कांकेर, तीसीरे नंबर पर बलौदाबाजार और चौथे स्थान पर कोंडागांव रहा। सीएम भूपेश बघेल ने विजेताओं को 51, 31 और 21 हजार रुपए प्रदान किए।

Read More: LIVE : नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट 2021 का फाइनल मुकाबला, सीएम भूपेश बघेल ने की शिरकत 

इस विद्यालयीन प्रश्न मंच प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों के 20 हज़ार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। फाइनल राउंड में धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और बलौदाबाजार की टीमें हिस्सा ले रही हैं । इस क्विज में कुल 8 राउंड – छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं कला, पहचानो कौन, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ स्पेशल, कोविड-19, खेल खिलाड़ी, आविष्कार एवं खोज और रैपिड फायर के तहत प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

Read More: ‘हर घर दस्तक’: ऊंट पर सवार होकर वैक्सीन लगाने पहुंची हेल्थ वर्कर, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना

 
Flowers