Dhamtari district hospital will soon get CT scan facility

जिला अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, मरीजों को मिलेगी राहत

Dhamtari district hospital : धमतरी जिला अस्पताल में लगातार सुविधाओ का विस्तार हो रहा है। इसी कडी में अब यहां जल्द सीटी स्कैन

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 27, 2022/12:48 pm IST

धमतरी : Dhamtari district hospital : धमतरी जिला अस्पताल में लगातार सुविधाओ का विस्तार हो रहा है। इसी कडी में अब यहां जल्द सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने वाली है। इसके लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये का टेंडर हुआ है। वहीं सीटी स्कैन शुरू होने से गरीब तबके के मरीजो को काफी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि मरीजो को मोटी रकम खर्च कर निजी अस्पतालो में जाकर सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है, लेकिन अब जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा लोगो को जल्द मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें : हद से ज्यादा खूबसूरत है ये स्पोर्ट एंकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदिलों पर करती है राज 

पेइंग रूम में इंस्टाल किया जाएगा सीटी स्कैन का सेटअप

Dhamtari district hospital : बता दें कि जिला अस्पताल के न्यू वार्ड के पेइंग रूम में सीटी स्कैन का सेटअप इंस्टाल किया जाना है। इसके लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से जिला अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक वाली सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। वहीं इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

साथ ही अब काम भी शुरू हो गया है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो करीब 6 माह में सीटी स्कैन की सुविधा यंहा शुरू हो जायेगी। इससे लोगो को अब निजी अस्पतालो में नही जाना पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें