रायपुर में डेंगू का कहर! दो दिन में मिले 8 नए मरीज, 350 के पार पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा |Dengue havoc in Raipur! 8 new patients found in two days

रायपुर में डेंगू का कहर! दो दिन में मिले 8 नए मरीज, 350 के पार पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा

रायपुर में डेंगू का कहर! दो दिन में मिले 8 नए मरीज! Dengue havoc in Raipur! 8 new patients found in two days

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: September 6, 2021 10:49 pm IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना से राहत मिलने के बाद डेंगू पांव पसार रहा है। रोजाना रायपुर में नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी में दो दिन के भीतर 8 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही रायपुर में डेंगू मरीजों आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले दो-तीन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश

मिली जानकारी के अनुसार नए मरीजों में 10 साल के बच्चे से लेकर 73 साल के उम्र दराज भी शामिल हैं। नए मरीज चंगोराभाठा, ब्राम्हणपारा, लाखे नगर, संतोषी नगर, गुढ़ियारी के अशोक नगर, शांति नगर,अश्वनी नगर और आरंग से मिले हैं। बता दें कि राजधानी में डेंगू से हो चुकी है 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: टॉस कर तय किया किस युवती से होगी शादी, जब दो युवतियां अड़ गईं एक ही युवक से शादी करने की जिद पर

 
Flowers