रायपुरः अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते 19 दिनों से मितानिन राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में प्रदर्शन कर रहे हैं। मितानिन संघ का मांग है कि मितानिन को दिए जाने वाले राज्यअंश 75 फीसद से बढ़ाकर 100 फीसद किया जाए। चुनाव पूर्व जनघोषणआ पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रति माह पांच हजार रुपये दिया जाए। मितानिन को उनके निर्धारित कार्य, जिसमें राशि मिलती है, उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है, उसमें भी राशि दी जाए।
Read more : क्या देश में आ गई कोरोना की चौथी लहर? बढ़ते मामलों पर एक्सपर्ट ने कही ये बात, आप रहे अलर्ट
मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर, हेल्पडेस्क फेसिलेटर का मासिक भविष्यनिधि राशि जमा की जाए। मितानिन की मृत्यु हो जाती है या काम करने में असमर्थ हो तो नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए। बीसीएसपी एसएमटी और मितानिन की शिकायत संंबंधी जांच एवं निराकरण बीएमओ द्वारा गाइडलाइन के अनुसार हो।
Follow us on your favorite platform:
Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और…
3 hours agoOne crore rupees found in cash Durg : चेकिंग के…
2 hours ago