CG Chunav Result Counting: रायपुर। मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ईवीएम व मतपेटियों में प्रत्याशी के भाग्य का फैसला बंद है,ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों को बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा का डर सताने लगा है। सोमवार को अवकाश के दिन डौंडीलोहारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर एवं गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों के सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांगरूम में संधारित किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भी की। भाजपा प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए मतपेटियों में असुरक्षा के भाव पर जोर दिया।
इधर महासमुंद जिले मे भाजपा ने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने और मत पेटियों को स्ट्रांग – रूम में संधारित किये जाने की मांग को लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि बैलेट पेपर द्वारा हुए मतपत्रों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सी. सी. टी. वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाये एवं इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग – रूम में संधारित किया जाए।
भाजपा जिलाअध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्युटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कि व्यवस्था की गयी थी साथ ही 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत- पत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में संधारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवा – जाही अत्यधिक है जिस कारण इन मत पत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिती में इन मत पत्रों की सुरक्षा मे लगे सुरक्षाकर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सी. सी. टी. वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि इन मत पत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए, वही जिला उप निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। बैलेट पेपर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है।
मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने…
10 hours ago