रायपुर: Decision of the candidates छत्तीसगढ़ के 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत समेत कुछ शहरों के इक्के-दुक्के वार्डों में आज वोटिंग हुई। शहर की सरकार चुनने के लिए सर्दी के सितम के बावजूद गांव और शहरों से लोग घरों से निकले और उत्साह के साथ वोट डाला। अब तक जो निर्वाचन आयोग के पास अंतिम सूचना आई है, उसके मुताबिक करीब 66 फीसदी लोगों ने 15 नगरीय निकायों में वोट डाला।
Decision of the candidates पोलिंग बूथ में उमड़ी लोगों की ये भीड़ अपने शहर की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के उत्सव में आहुति देने आई है। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का दौर चला। बीरगांव, भिलाई, चरोदा और रिसाली नगर निगम के साथ बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, खैरागढ़, जामुल और सारंगढ़ नगरपालिका के अलावा प्रेमनगर,नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, मारो नगर पंचायत के लिए कुल 1345 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। चुनाव के बाद अब जीत-हार के दावे शुरू हो गए हैं।
15 नगरीय निकायों के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों ने मतदान के लिए की ड्यूटी की, वहीं सभी केंद्रों में 4 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। इसके बाद भी कहीं-कहीं छिटपुट झड़प और हल्के तनाव की घटनाएं हुईं। बिलासपुर, बैकुंठपुर, बेमेतरा, भानुप्रतापपुर समेत कई जगहों पर पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा भी हुआ। लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हो गई। कुल मिलाकर नगरीय निकायों का चुनाव शांतिपूर्ण रहा और मतदान को लेकर हर जगह उत्साह रहा।
मतपेटियों को सभी जगहों के जिला मुख्यालयों में लाकर स्ट्रांग रुम में पूरी सुरक्षा के बीच रखा गया है। 23 दिसंबर को मतगणना होनी है, जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं।
Read More: YouTube वीडियो देखकर युवक करवा रहा था पत्नी की डिलीवरी, बच्चे की मौत, मां की हालत नाजुक
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
2 hours ago