Reported By: Avinash Pathak
,रायगढ़ः Raigarh Agniveer Recruitment Rally छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय के बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली शामिल एक युवक की मौत हो गई। युवक मनोज कुमार साहू रायपुर जिले के अभनपुर का रहने वाला था। वह प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। पहला चरण पूर्ण करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। इधर साय सरकार ने घटना पर दुख जताते हुए 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
Raigarh Agniveer Recruitment Rally मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर ब्लॉक के खोरपा गांव का रहने वाला युवक मनोज अग्निवीर भर्ती रैली में रायगढ़ गया हुआ था। सोमवार को वह प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। पहला चरण पूर्ण करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया। मनोज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मौके पर मौजुद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
रविवार को परिजनों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके पश्चात् परिजन को शव सुपुर्द करके तहसीलदार एवं सीईओ जनपद के साथ गृह ग्राम खोरपा, तह-अभनपुर जिला रायपुर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। वहीं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रूपयें के आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।