जांजगीर: Dead body of unknown woman and child found near drain in janjgir जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के मुड़पार गांव से एक बड़ा मामला सामने आया था। 15 मई को मुड़पार ग़ांव के मुड़ा नाला के पास अज्ञात महिला और बच्चे की रस्सी से बंधी लाश मिली थी और साथ में खरगोश भी बंधा हुआ मिला था। घटना की सूचना के बाद मौके पर कई थाना के टीआई पहुंचे थे। मृतका अज्ञात महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष तो वहीं बच्चे की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है। इतने दिनों बाद भी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हुई है।पीएम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है।
मामले में पुलिस ने पहले इश्तहार जारी किया था, फिर पहचान बताने वाले को 5 हजार देने की पुलिस ने घोषणा की है. बावजूद इसके अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और यह मर्डर मिस्ट्री का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने साइबर टीम की मदद ली है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। दूसरे जिले में भी दोनों मृतकों का इश्तहार भेजा गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है।
Dead body of unknown woman and child found near drain in janjgir मिली जानकारी के अनुसार, 15 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि मुड़ा नाला के पास निर्वस्त्र दो डेडबॉडी पड़ी हुई है और दोनों रस्सी से बंधी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि 1 महिला और 1 बच्चे का शव रस्सी से बंधा हुआ था। इतना ही नहीं, दोनों डेडबॉडी के साथ 1 खरगोश को भी बांधा गया था। फिलहाल, दोनों मृतकों की पहचान नहीं हुई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने अभी तक हर सम्भव कोशिश की है, लेकिन पुलिस अब तक नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दोनों मृतकों की पहचान करने की है।
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
4 hours ago