Daughter admitted in Assam Rifles Army

कभी चूल्हे में खाना बनाती थी छत्तीसगढ़ की ये बेटी, अब असम राइफल्स में हुई भर्ती, पिता के छलके आंसू

कभी चूल्हे में खाना बनाती थी छत्तीसगढ़ की ये बेटी, अब असम राइफल्स में हुई भर्ती, पिता के छलके आंसू Daughter admitted in Assam Rifles Army

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2023 / 02:29 PM IST, Published Date : July 31, 2023/2:29 pm IST

राजिम: – Daughter admitted in Assam Rifles Army देश की बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। कभी लड़कियों के लिए सेना में भर्ती होना एक सपना हुआ करता था लेकिन आज देश की बेटियों ने अपने लिए इस क्षेत्र के दरवाजे भी खोल लिए हैं। ऐसी ही जांबाज बेटियों में एक नाम गरियाबंद जिले के जोगिडीपा गांव की उमेश्वरी का भी है।

कभी चूल्हे में खाना बनाती यह बिटिया अब फौजी बिटियां बन गई है जिसे देखकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जब पिता को बेटी की असम राइफल्स सेना में भर्ती की खबर मिली तो पिता के आंसू नहीं रूक रहे थे। उमेश्वरी अभी महज 22 साल की है और जब असम राइफल्स की ट्रेनिंग के बाद गांव पहुंची तो गांव के लोगों ने उसका जोरदार तरीके से स्वागत किया।

दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़े डेंगू और मलेरिया के मरीज, आंकड़ा पिछले छह साल में सबसे अधिक

नानाजी से मिली सेना में जाने की प्रेरणा

आपको बता दें कि उमेश्वरी के नाना स्वतंत्रता सेनानी गणेशराम 1939 में सेना में थे उस वक्त उन्हें मिले मेडल और तिरंगा को उमेश्वरी व उसका परिवार सम्भाल कर रखा है। रोज उसे ही देखकर वही से उमेश्वरी को सेना में जाने की प्रेरणा मिली।

Bhilai News: आई फ्लू के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, निगम ने स्वास्थ्य अमले को जारी किया अलर्ट

बेटी की सफलता देख परिजनों की आँखें हुई नम

Daughter admitted in Assam Rifles Army मध्यमवर्ग परिवार की बेटी उमेश्वरी शुरू से होनहार व बेहतर खिलाड़ी है। परिवार में पिता किसुन ध्रुव, मां बृंदाबाई, भाई योगेश, राकेश व दादी नानी की आंखे बिटिया की सफलता को देखकर नम हो गई। घर मे खेती किसानी , चूल्हा चौकी और परिवार का ख्याल करने वाली उमेश्वरी अब आंतरिक सुरक्षा का मोर्चा सम्भालेगी और उग्रवादियों से लोहा लेने तैयार है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें