Negligence While Eye Surgery in Dantewada District Hospital News

Dantewada District Hospital News: जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सर्जरी करवाने के दूसरे दिन ही आंखों से निकलने लगा पस, 10 मरीजों की जिंदगी में छा सकता था अंधेरा

Dantewada District Hospital News: जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सर्जरी करवाने के दूसरे दिन ही आंखों से निकलने लगा पस, 10 मरीज रायपुर रेफर

Edited By :   |  

Reported By: Vedprakash Sangam

Modified Date: October 27, 2024 / 01:49 PM IST
,
Published Date: October 27, 2024 1:49 pm IST

दंतेवाडा: Dantewada District Hospital News  प्रदेश की स्वास्थ्य ​व्यवस्था अच्छा होने का भले ही कितना भी दावा किया जाए लेकिन समय-समय पर इन दावों की हकीकत सामने आ ही जाती है। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल की ऐसी ही सच्चाई इन दिनों खुलकर सामने आई है। दरअसल जिला अस्पताल प्रबंधन ने आंखों की सर्जरी के दौरान बड़ी लापरवाही की है। नेत्र सर्जन की लापरवाही के चलते दस मरीजों की आंखों में हमेशा के लिए अंधेरा छा सकता था।

Read More: Balrampur Police Custody Death Case: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ा एक्शन, 7 और पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, किए गए लाइन अटैच 

Dantewada District Hospital News  दरअसल मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के अगले दिन दस मरीजों की आंखों में इंफेक्शन हो गया, आंखों में पस आना और खुजलाहट जैसी परेशानी होने लगी। इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को नहीं दी। लेकिन जैसे ही इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएमएचओ को मिली, उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया। आनन फानन में दस मरीजों को रायपुर और जगदलपुर रेफर किया गया।

Read More: Nagar Nigam Employee Salary: निकाय कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, दिवाली से पहले खाते में होगी पैसों की बरसात, सरकार ने दिए निर्देश

बताया जाता है कि ओटी की दीवारों में फंगस था और जिन उपकरणों से सर्जरी की गई वो भी उपयोग के लायक नहीं थे। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य से तीन सदस्यीय कमेटी दंतेवाड़ा पहुंच चुकी है। ये कमेटी आपेरशन थियेटर समेत दवाईयां आदि का निरीक्षण कर रही हैं। इधर आईबीसी 24 से जांच कमेटी ने बातचीत की। जांच कमेटी ने माना कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बडी लापरवाही की गई है। इधर कार्रवाई को लेकर जांच कमेटी ने कहा कि जांच के बाद वे अपनी रिपोर्ट शासन को पेश करेंगे, जिसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई की जा सकती है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: दिवाली से पहले साय कैबिनेट की अहम बैठक, सरकारी कर्मचारियों के एरियर भुगतान पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers