दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव के बाद से लेकर अब तक नक्सली हमले में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं, बैनर पर्चे फेंककर भी चेतावनी दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बैनर पोस्टर लगाकर भारत बंद का आव्हान किया है।
भारत बंद का आव्हान
यह पूरा मामला दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली का है, जहां नक्सलिओं ने साप्ताहिक बाजार में बैनर पोस्टर लगाया और 22 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया है। बता दें कि नक्सलियों ने दो दिन पहले भी प्रतिरोध सप्ताह के दूसरे दिन रविवार की देर रात बचेली थाना क्षेत्र के आकाशनगर में नक्सलियों ने एनएमडीसी के खान में स्थिति पंप हाउस में आगजनी की थी। इसमें पंप हाउस का मोटर जल गया थी। घटनास्थल पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है।
16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का उल्लेख
पर्चे में झारखंड-बिहार में होने वाले क्रांतिकारी आंदोलन के दमन का विरोध करते हुए 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का उल्लेख करते हुए भारत बंद की अपील की है। नक्सलियों ने अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग पर कामरगुड़ा के पास भी बैनर पोस्टर लगा भारत बंद का आह्वान किया है।