Naxalites in Dantewada

Naxalites in Dantewada: नक्सलियों की कायराना करतूत, बैनर पोस्टर लगाकर नए साल से पहले ये काम करने की दी चेतावनी

Naxalites in Dantewada: नक्सलियों की कायराना करतूत, बैनर पोस्टर लगाकर नए साल से पहले ये काम करने की दी चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2023 / 07:30 PM IST
,
Published Date: December 20, 2023 5:04 pm IST

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव के बाद से लेकर अब तक नक्सली हमले में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं, बैनर पर्चे फेंककर भी चेतावनी दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बैनर पोस्टर लगाकर भारत बंद का आव्हान किया है।

Read more: Uber Round Trip: उबर से लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज… अब 5 दिन के लिए बुक कर सकेंगे राउंड ट्रिप्स, मिलेंगी ये सुविधाएं 

भारत बंद का आव्हान

यह पूरा मामला दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली का है, जहां नक्सलिओं ने साप्ताहिक बाजार में बैनर पोस्टर लगाया और 22 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया है। बता दें कि नक्सलियों ने दो दिन पहले भी प्रतिरोध सप्ताह के दूसरे दिन रविवार की देर रात बचेली थाना क्षेत्र के आकाशनगर में नक्सलियों ने एनएमडीसी के खान में स्थिति पंप हाउस में आगजनी की थी। इसमें पंप हाउस का मोटर जल गया थी। घटनास्थल पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है।

Read more: Mumtaz Murder Case: मुमताज को नहीं भाया बहन का प्रेमी.. सिरफिरे आशिक ने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जानकर कांप उठेगी रूह 

16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का उल्लेख

पर्चे में झारखंड-बिहार में होने वाले क्रांतिकारी आंदोलन के दमन का विरोध करते हुए 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का उल्लेख करते हुए भारत बंद की अपील की है। नक्सलियों ने अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग पर कामरगुड़ा के पास भी बैनर पोस्टर लगा भारत बंद का आह्वान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers