Lon Varratu Abhiyan CG | Lon Varratu Abhiyan CG: नक्सलियों में मची खलबली.. फिर 10 माओवादियों ने छोड़ा खून-खराबे का रास्ता, टूट रही लाल लड़ाकों की कमर

Lon Varratu Abhiyan CG: नक्सलियों में मची खलबली.. फिर 10 माओवादियों ने छोड़ा खून-खराबे का रास्ता, टूट रही लाल लड़ाकों की कमर

बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत लगभग 180 ईनामी माओवादियों और 815 माओवादियों अपना आत्मसमर्पण का चुके हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 01:01 PM IST
,
Published Date: May 29, 2024 1:01 pm IST

दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा इलाके में लम्बे वक़्त से सक्रिय 10 नक्सलियो ने पुलिस सामने हथियार डाल दिए हैं। नक्सलियों के घर वापिस अभियान लोन वर्राटू के तहत सभी नक्सलियों ने सरेंडर किया हैं। पुलिस के मुताबिक़ सभी आत्मसमर्पित नक्सली दंतेवाड़ा स्थित इंद्रावती एरिया में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित करने वाले सभी माओवादी हाल ही हुए बैनर पोस्टर लगाने वाली गतिविधियों में शामिल थे।

Arvind Kejriwal Plea Rejected : जेल में दो जून की रोटी खाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल! सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत अवधि बढ़ाने वाली याचिका

Lon Varratu Abhiyan CG

गौरतलब हैं कि हाल ही में पुलिस विभाग के द्वारा किए गए अपील का माओवादियों पर व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं। जिसमें उन्होंने हिंसा की राह छोड़कर सविंधान में विश्वास जताते हुए लोकतंत्र को अपनाया है।

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के दूसरे फ्लोर का निर्माण कार्य हुआ शुरू, इतने समय में पूरा होगा काम

10 Naxalites surrendered in Dantewada

वहीं नक्सली बन्द के दौरान सड़क खोदना, पेड काटकर मार्ग अवरूद्ध करना बैनर पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में यह शामिल थे। जानकारी के मुताबिक 10 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत अपना आत्मसमर्पण किया हैं। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत लगभग 180 ईनामी माओवादियों और 815 माओवादियों अपना आत्मसमर्पण का चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers