दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके मंगनार के पास प्रेशर IED ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इस IED ब्लास्ट में CRPF के 2 जवानों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। बारसूर थाना क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है। फिलहाल घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, पूरे इलाके में तलाशी अभियान अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि आज से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाई जाएंगी, जिसे लेकर वे बीते दिनों से नक्सली पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर फेंककर ग्रामीणों से अपील कर रहे है। वहीं, आज नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।
बीतों दिनों से लगातार नक्सली पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने के लिए बैनर पर्चें लगाकर लोगों से अपील कर रहे थे। वहीं, बताया जा लहा है कि इन्ही बैनर और पर्चों को निकालने के दौरान जवान प्रेशर IED के चपेट में आकर घायल हुए हैं।
CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे…
5 hours ago