दंतेवाड़ा : दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में से ह्रदय विदारक खबर सामने आई है। यहाँ तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई, वही एक बच्ची को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। (Do Bachhiyon ki doobkar maut ) घटना गीदम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। दोनो बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। (Do Bachhiyon ki doobkar maut )
Raipur News : पत्थर से हमला कर पत्नी की हत्या…
2 hours ago