Dantewada Dharmantaran News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे है। लाख कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सामने आया है, जहां धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को भी गांव के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। गांव के बाहर ASP समेत पुलिस के जवान मौजूद हैं। यह मामला कुआकोंडा के श्यामगिरी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदू और ईसाई पक्ष में मारपीट हुई है। ईसाई पक्ष पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। इधर मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।
Follow us on your favorite platform: