Dantewada Naxali Encounter Live Videos and Footage | DRG and STF soldiers led the entire operation

Dantewada Police-Naxalites Encounter: सबसे बड़े ऑपरेशन में 400 से ज्यादा जवान थे शामिल.. बैकअप के लिए रिजर्व थी हजारों की फ़ोर्स.. फ़िलहाल कोई जवान हताहत नहीं..

Dantewada Naxali Encounter Live Videos and Footage उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, नक्सलवाद के खात्मे हेतु दृढ़ संकल्पित डबल इंजन सरकार

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 08:17 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 8:17 pm IST

दंतेवाड़ा। प्रदेश की पुलिस और सुरक्षाबलों को छत्तीसगढ़ में अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके में हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने करीब 30 नक्सलियों को मार गिराया है। (Dantewada Naxali Encounter Live Videos and Footage) हालाँकि अब जो खबर आ रही हैं वह 32 मौतों की है। यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी संख्या में माओवादी मारे गए है। इससे पहले कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को ढेर किया गया था।

Naxal Encounter In Chhattisgarh : 32 नक्सली ढेर, डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवानों के साहस-हौसले को किया सलाम

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ इस पूरे ऑपरेशन में करीब 400 जवान सीधे तौर पर शामिल थे जबकि इन्हे बैकअप देने के लिए हजारों की संख्या में जवान तैयार थे। इस पूरे ऑपरेशन को डीआरजी और एसटीएफ के जवान लीड कर रहे थे। ऑपरेशन की शरुआत से पहले एक बड़ी बैठक भी पुलिस की हुई थी। पुलिस की तरफ से मुठभेड़ में उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान न होने पाए इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया था। फिलहाल नक्सलियों के मौत के बीच किसी भी पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इससे समझा जा रहा है कि यह अबतक का न सिर्फ सबसे बड़ा बल्कि सबसे सुरक्षित ऑपरेशन था।

30 Naxalites killed in dantewada

सीएम साय ने की सराहना

Dantewada Latest Police-Naxalites Encounter इधर रायपुर में सीएम साय ने ट्वीट कर इस सफलता के लिए जवानों को सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है​ कि ”जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है, उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं,  नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है, प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”

डिप्टी सीएम अरुण साव ने की जवानों की सराहना

अब इस मामले में सीएम विष्णुदेव से के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान भी सामने आया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, नक्सलवाद के खात्मे हेतु दृढ़ संकल्पित डबल इंजन सरकार। (Dantewada Naxali Encounter Live Videos and Footage) नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को हमारे जवानों ने ढेर कर दिया है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके अदम्य साहस-हौसले को सलाम करता हूं।

Naxal Encounter In Chhattisgarh : 32 नक्सली ढेर, डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवानों के साहस-हौसले को किया सलाम

30 Naxalites Killed in Dantewada

देखें कब और कहाँ हुई बड़ी मुठभेड़

नक्सलियों का खात्मा
सन 2024 में 160 से ज्यादा नक्सली ढेर
—————————-
तारीख – 20 जनवरी
जिला- बीजापुर
थाना क्षेत्र- बासागुड़ा
नक्सली ढेर- 3
————————–
तारीख – 25 जनवरी
जिला- कांकेर
थाना क्षेत्र- कोयलीबेड़ा
नक्सली ढेर- 3
——————————–
तारीख – 27 जनवरी
जिला- बीजापुर
थाना क्षेत्र- जांगला
नक्सली ढेर- 4
————————-
तारीख – 27 जनवरी
जिला- बीजापुर
थाना क्षेत्र- बासागुड़ा
नक्सली ढेर- 6
————————
तारीख – 2 अप्रैल
जिला- बीजापुर
थाना क्षेत्र- गंगालूर
नक्सली ढेर- 13
————————–

(Dantewada Naxali Encounter Live Videos and Footage)

तारीख – 6 अप्रैल
जिला- बीजापुर
थाना क्षेत्र- उसूर
नक्सली ढेर- 3
———————–
तारीख – 16 अप्रैल
जिला- कांकेर
थाना क्षेत्र- छोटे बेठिया
नक्सली ढेर- 29
———————–
तारीख – 30 अप्रैल
जिला- कांकेर
थाना क्षेत्र- टेकमेटा
नक्सली ढेर-10
——————-
तारीख – 10 मई
जिला- बीजापुर
थाना क्षेत्र- पीडिया
नक्सली ढेर- 12
—————————

तारीख – 17 जुलाई
जगह – छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बार्डर
नक्सली ढेर- 12
——————–
तारीख – 29 अगस्त
जगह – अबूझमांड़
नक्सली ढेर- 3
—————–
तारीख – 3 सितंबर
जगह – दंतेवाड़ा
नक्सली ढेर- 9

इस तरह देखा जाएँ तो पिछले 9 माह में हुई 35 से ज्यादा मुठभेड़ में 160 से ज्यादा नक्सली ढेर किये जा चुके है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers