दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब चार नक्सली उनके हत्थे चढ़े। जांच में उनके पास से लिक्विड एक्सप्लोसिव यानी तरल विस्फोटक भी बरामद हुआ। (4 Naxalites Arrested in CG) सभी की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा के बस स्टैंड से की गई है। इनमे से एक नक्सली नाबालिक बताया जा रहा है।
मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना, कहा – चुनाव आने पर घर से निकल रहे हैं सभी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ सभी चार माओवादी विस्फोटक लेकर हैदराबाद से रवाना हुए थे। वे इसकी सप्लाई करने मिरतुर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने दंतेवाड़ा बस स्टैंड में घेराबंदी करते हुए नक्सलियों को धर दबोचा। बहरहाल उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। (4 Naxalites Arrested in CG) आशंका जताई जा रही है कि वे सुरक्षाबलों के खिलाफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: