रायपुर: Raipur me Band ho Sakti hai bijli राजधानी के गुढियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब बिजली विभाग के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़िया भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि अबतक फायर ब्रिगेड द्वारा 15 टैंकर पानी डाला जा चुका हैं इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
Raipur me Band ho Sakti hai bijli देखते ही देखते आग विकराल रूप ले रहा है। आग बुझाते बुझाते प्रशासन की टीम भी अब थक चुकी है। लगातार आग के सामने सभी प्रयास विफल हो रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि आग पर काबू पाना बेहद ही मुश्किल है।
जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर में डालने वाले तेल के सकड़ों ड्रम यहां रखे थे। जिसको भी आग अपने काबू में ले लिया। धुएं के कारण आसमान पर काफी दूर तक काली बादल छाई हुई है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया तो पूरा शहर अंधेरे में डूब सकता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग भीषण है। आग की घटना के बाद लोग डर से दफ्तर से बाहर निकलकर भाग रहे हैं। वहीं आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आग सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालंकि इस घटना से किसी प्रकार की जनहानी की घटना सामने नहीं आई है।
▶छत्तीसगढ़: रायपुर के कोटा क्षेत्र में एक बिजली वितरण कंपनी में भीषण आग लग गई।
▶पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
▶राहत बचाव कार्य जारी है।@RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #Raipur | @ChhattisgarhCMO | @CG_Police pic.twitter.com/olW6Sdx0Fg
— IBC24 News (@IBC24News) April 5, 2024