अम्बिकापुर: dairy business in hindi अधिक लाभ मिलने वाला व्यवसाय होने तथा बिहान योजना से आर्थिक सहायता मिलने से महिलाएं अब डेयरी व्यवसाय की ओर अग्रसर होकर आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बन रही है। अम्बिकापुर जनपद के ग्राम चठिरमा निवासी कविता बराल भी उन्हीं महिलाओं में से है जो डेयरी संचालन से करीब 15 हजार रुपए मासिक आय प्राप्त कर रही है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने की और अग्रसर है।
dairy business in hindi कविता बराल ने बताया कि वह साईं बाबा महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी है। बिहान योजना के तहत पशु पालन का प्रशिक्षण लिया और गाय पालन से डेयरी व्यवसाय शुरू किया। बिहान योजना से कम ब्याज दर पर 60 हजार रुपए ऋण मिला जिससे गाय, औजार व पशु आहार खरीदी।
Read More: दो दिन के लिए मीट की दुकानें रहेगी बंद, खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई, लाइसेंस होंगे रद्द
अब डेयरी में साथ-साथ डेयरी उत्पाद से पनीर, खोवा दही आदि का भी विक्रय कर रही हैं। कविता ने बताया कि संकुल संगठन से अच्छा सहयोग मिल रहा है जिससे डेयरी के कार्य को बड़े स्तर पर शुरू करने की तैयारी कर रही है ताकि उसका डेयरी उत्पाद शहर तक भी पहुंचे।