CG govt employees DA hike : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबित एरियर और महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर आज मंत्रालय संघ ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की है। मंत्रालय संघ के कर्मचारियों ने बताया कि उनका एरियर लंबित है और महंगाई भत्ता बढ़ाने की जरूरत है, इतना ही नहीं उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसे जारी करने की भी मांग की है।
मंत्रालय संघ के कर्मचारियों की मांग पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने त्वरित निर्णय लेते हुए तत्काल करवाई का भरोसा दिया है। वित्तमंत्री ने वित्त सचिव को निर्देश देते हुए लंबित एरियर के भुगतान के लिए तुरंत फाइल मंगवाई है। वित्तमंत्री के इस एक्शन से जाहिर है कि सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही लंबित एरियर का भुगतान होगा और उन्हे इसकी खुशखबरी जल्द मिल सकती है।
बता दें कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने के बाद अब कर्मचारी संगठनों को भी उनकी मांगे पूरी होने की उम्मीद नजर आ रही है। वहीं मोदी की गांरटी को लेकर दैनिक वेतनभोगी और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा है। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ का कहना है कि उनकी प्रमुख मांग नियमितिकरण का है। बताया कि सालो से नियमितिकरण के लिए के शासन प्रशासन को ज्ञापन सौप रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगो को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में नाराजगी है। छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने केन्द्र के सामान मंहगाई भत्ता देने सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर धमतरी को ज्ञापन सौपा हैं।
Chhattisgarh के 4 लाख Ration Card धारकों को अब नहीं…
12 hours ago